रेहटी। होली, रंगपंचमी, ईद सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रेहटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, थाना प्रभारी राजेश कहारे, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव सहित नगर के जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के पार्षदगण एवं बुद्धिजीवी भी उपस्थित हुए। बैठक में होली के त्यौहार को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नगर में होने वाले होलिका दहन, रंगपंचमी के जुलूस को लेकर पुलिस को सुझाव दिए गए। शांति समिति की बैठक में नगर में पुलिस पेट्रोलिंग, अवैध कार्यों पर कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी स्थानीय नागरिकों ने सुझाव दिए हैं। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कहारे ने आश्वस्त किया है कि त्योहारों को लेकर लगातार पेट्रोलियम की व्यवस्था बनाई गई है, साथ ही अवैध कार्यों को लेकर भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है।