28 सितंबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आज आपको बहन व भाई के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से मदद लेनी होगी, लेकिन आपका आज कोई काम समय पर पूरा ना होने से आपका मन दुखी रहेगा। आपको आज किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नई नौकरी की प्राप्ति के लिए रहेगा। यदि आप पुरानी नौकरी को लेकर परेशान हैं, तो आपको कोई बेहतर अवसर आ सकता है, लेकिन वहां भी आपको सावधान रहना होगा व अपने मन की बातें किसी को बताने से बचना होगा, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके आज संबंध बेहतर होंगे।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक आज का दिन मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे। आप नौकरी में किसी आलोचक की आलोचना की ओर ध्यान नहीं देंगे व अपने काम में मस्त रहेंगे और समय पर काम पूरा करके देंगे, लेकिन आपकी माताजी आज आपको कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी दे सकती है, जिससे आप पूरी अवश्य करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज मान-सम्मान मिलेगा।

कर्क राशि: कर्क राशि के बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आ रही समस्याओं को लेकर आप कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करेंगे, जिसका उन्हें अच्छा लाभ भी मिलेगा। आपके आसपास में आज कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लंबा चल सकता है। विद्यार्थी आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करेंगे।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आप किसी बिगड़ते हुए काम को अपनी बुद्धि का प्रयोग करके बना सकते हैं, जिससे अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके कुछ शत्रु आज आपकी तरक्की में बाधा बनेंगे, जिनसे आपको बातचीत करनी होगी। आपकी सेहत में गिरावट रहने से आज काम में मन थोड़ा कम लगेगा।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फायदायक रहने वाला है, जो लोग काम के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ेगा। आपको आज कोई लड़ाई झगड़े को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा, नहीं तो वह लंबा चल सकता है।

तुला राशि: तुला राशि के जातक आज अपनी जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन वह उनसे घबराएंगे नहीं। आज आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। यदि आपका कोई मित्र आप से धन मदद मांगे, तो आपको उनकी मदद अवश्य करनी होगी, लेकिन छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा। आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन विद्यार्थी आज किसी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करेंगे और सफलता भी अवश्य हासिल करेंगे। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आज आपसे वापस मांग सकता है।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको अपनी सोच को संतान के हिसाब से बदलना होगा, नहीं तो आप दोनों के बीच फासले बढ़ सकते हैं। आपका कोई मित्र आज आपसे यदि किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र करें, तो आपको उसमें धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन डूब सकता है।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रताप व प्रभाव में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपको किसी व्यापार संबंधित डील को फाइनल करना बेहतर रहेगा, लेकिन उसमें जरूरी कागजात ध्यान से पढ़ें, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा करने की कोशिश कर सकता है। आपको आज कोई काम सौंपा जाए, तो उसे समय रहते पूरा करें। माता-पिता के साथ आप धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज अपने साथी के साथ मिलकर कुछ पिछली समस्याओं को सुलझाने का मौका मिलेगा और आप एक-दूसरे की फिक्र में लगे रहेंगे, जिससे प्यार और गहरा होगा। परिवार में आज किसी नए वाहन के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को आज धन का लेन-देन करने में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आप किसी गलत व्यक्ति को उधार दे कर फंस सकते हैं। आपको आज घर-परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज रहेंगे। आपको आज कोई हाथ, पैरों में दर्द, पेट में दर्द, गैस, जलन आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करके काफी सारी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576