जीवन जीने का सही मार्ग दिखाते हैं गुरु नानक देव के ये अनमोल वचन

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है।इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती है। गुरु नानक जी सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक हैं। सिख धर्म को मानने वालों के लिए गुरु नानक जयंती का दिन बेहद खास होता है। गुरु नानक देव बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे। उन्होंने अपना जीवन मानव समाज के कल्याण में लगा दिया था। आज भी लोग इनकी बताई गई सीख पर चलते हैं। गुरु नानक जयंती के अवसर पर चलिए जानते हैं गुरु नानक देव के अनमोल विचार…

गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार-
केवल वही बोलें,
जो आपको मान-सम्मान दिलाए।

यदि तू अपने दिमाग को शांत रख सकता है,
तो तू विश्व पर विजयी होगा।

जो इंसान कड़ी-मेहनत करके कमाता है,
और अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ासा भी दान करता है
वह सत्य मार्ग ढूंढ लेता है।

अपनी कमाई का 10वां हिस्सा परोपकार के लिए
और अपने समय का 10वां हिस्सा प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए।

Exit mobile version