इस वर्ष 2 माह क़ा सावन महीना, 59 दिन क़ा होगा मास, 8 सावन सोमवार होंगे

हिन्दू पंचांग अनुसार आषाढ़ माह के बाद श्रावण का मास प्रारंभ होता है। इस माह में शिव पूजा और सावन के सोमवार का व्रत रखने का महत्व है। बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषचार्य पं सौरभ गणेश शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 3 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा रहेगी। इसके बाद सावन का महीना प्रारंभ हो जाएगा। यानी 4 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होगा। इस बार सावन का माह 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। यानी पूरे 59 दिन का एक माह होगा। इस बार श्रावण का माह 2 माह तक इसलिए रहेगा, क्योंकि इस बार सावन माह में अधिकमास भी रहेगा। 18 जुलाई से अधिकमास प्रारंभ होगा जो 16 अगस्त को समाप्त होगा। अधिकमास के भी दिन जुड़ जाने के कारण इस बार श्रावण मास 59 दिन होगा, जिसमें 8 सोमवार रहेंगे। चूंकि कोई सा भी माह कृष्ण पक्ष 1 से प्रारंभ होकर शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर समाप्त होता है, ऐसे में अधिक मास के दिन जुड़ जाने से श्रावण मास कृष्ण पक्ष के बाद शुक्ल पक्ष आए और पुनः कृष्ण पक्ष प्रारंभ होकर यह पुनः शुक्ल पक्ष प्रारंभ होकर पूर्णिमा पर समाप्त होगा। श्री शर्मा ने बताया इस बार 19 साल बाद ऐसा योग बना है कि सावन माह में महाकाल बाबा की 10 बार पालकी निकलेगी। इस विशेष संयोग में शिव पूजा का महत्व बढ़ जाएगा और साथ ही उनका भरपूर आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

– पं सौरभ गणेश शर्मा
बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र शास्त्री कॉलोनी स्टेशन रोड सीहोर 9229112381

Exit mobile version