8 से 14 जनवरी साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष साप्ताहिक राशिफल : सप्ताह अच्‍छा बीतेगा और करियर में आपको लाभ होगा। आज का दिन कोई विशेष व्यवस्था करने में बीतेगा। आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। सावधानीपूर्वक वही काम करें ताकि अपना काम करने की चेष्टा करें, जिससे आपका आत्मसम्मान बढ़े।

वृष साप्ताहिक राशिफल : आर्थिक लाभ होगा और आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आपको उत्‍तम संपत्ति की प्राप्ति होगी। आपके लिए दिन सुख शांतिकारक है और भाग्‍य साथ देगा। व्यवसाय के क्षेत्र में नए सहयोगी मिलेंगे। आपके धन समृद्धि में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल : पूर्वार्ध परेशानी और समस्‍या वाला हो सकता है। सोमवार भागदौड़ और विशेष चिंता में बीतेगा। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। आपके लिए अतिथि और मेहमान भी कई दिन के लिए आ सकते हैं और आपकी रुकी योजनाएं सफल होंगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल : सप्ताह उत्तम संपत्ति की प्राप्ति की ओर संकेत कर रहा है, इसमें कुछ खर्च भी संभव है। आपको धन लाभ होगा और संतान पक्ष की ओर से काफी उत्‍तम समाचार मिलेगा। हर्षवर्धक समाचार मिलने से आपके सम्‍मान में वृद्धि होगी। बहुत समय से रुके हुए किसी कार्य को बनाने का प्रयास करेंगे तो लाभ होगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल : आर्थिक मामलों में लाभ होगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपके लिए आज स्थान परिवर्तन हो सकता है और आपको लाभ होगा। व्यापार में निकटवर्ती सहयोगी के प्रति सच्ची निष्ठा और सुमधुर वाणी रखने से आपको लाभ होगा और आप अपनी बातों से लोगों का दिल जीत लेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल : धन, सम्‍मान में वृद्धि होगी और बहुत दिनों से रुके कार्य पूर्ण होंगे। सबका सम्मान करें। आपको नौकरी और कारोबार के मामले में लाभ होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे। कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में चुप रहने से आपको फायदा होगा। बहस व टकराव से बचें और अपने काम पर फोकस करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल : काफी संतोषकारक सप्ताह होगा और आपकी धन से जुड़ी योजनाएं आज सफल होंगी। आज का दिन आनंद में बीतेगा और आपके सौंदर्य में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। किसी निकट मित्र से सलाह लेने से आपको लाभ होगा। आप अपने बिगड़े काम ठीक कर सकते हैं, समय का लाभ उठाएं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल : लोगों के लिए धन में वृद्धि का सप्ताह है और रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपको कामकाज को सुधारने में लाभ होगा और धन, सम्‍मान में वृद्धि होगी। किसी विशेषज्ञ की सलाह से आपको लाभ हो सकता है और आपके धन-सम्‍मान में वृद्धि होगी। आपको करियर के संबंध में शुभ समाचार मिल सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनु साप्ताहिक राशिफल : भाग्‍य का साथ मिलेगा और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपको अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने से आपके कोष में वृद्धि होगी। आप अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे तो आपको लाभ होगा। कोई स्थाई सफलता मिलने से आपको हर्ष होगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल : सप्ताह काफी व्‍यस्‍तता का संकेत दे रहा है और आपकी आय में वृद्धि होगी। व्यापार व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज दोपहर तक आप अपना बिखरे हुए कारोबार पर ध्‍यान दें तो आपको लाभ होगा। आगे का काम आप मन लगाकर पूरा कर लेंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल : भाग्‍य में वृद्धि का सप्ताह है और आपको धन लाभ के साथ सम्‍मान की प्राप्ति होगी। धन कीर्ति में वृद्धि होगी। शत्रु चिंता दूर होगी। विरोधियों के होने पर भी सफलता की प्राप्ति से हर्ष होगा और आप मन लगाकर अपना काम समय से पूरा कर लेंगे। आपके घर में मेहमानों के आने से खर्च बढ़ सकता है।

मीन साप्ताहिक राशिफल : आर्थिक लाभ होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और रुके कार्य आसानी से पूर्ण होंगे। मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। यात्रा भी संभव है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा।

यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576