क्या मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 17 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा भारत?

नई दिल्ली
 भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में जारी पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ऋषभ पंत (96) और हनुमा विहारी (58) के अर्धशतकों की मदद से दिन के अंत तक टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। क्रीज पर रवींद्र जड़ेजा 45 और आर अश्विन 10 रन बनाकर मौजूद हैं। दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें मेहमान टीम के सामने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी, मगर क्या टीम इंडिया मोहाली के इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 17 साल पहले बनाए रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?

मोहाली में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे 516 रन

मोहाली के इस स्टेडियम में भारत का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 516 रनों का है। यह रन टीम इंडिया ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 173 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर (94), वीवीएस लक्ष्मण (58) और राहुल द्रविड़ (50) ने अर्धशतक जड़े थे।
 

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 160 रनों की दरकार

अगर टीम इंडिया को 17 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ना है तो आज कम से कम 160 रन बनाने होंगे। भारत इस स्कोर से अभी 159 रन पीछे हैं। क्रीज पर इस समय जडेजा के साथ अश्विन मौजूद हैं। दोनों ही खिलाड़ी लाजवाब बल्लेबाज हैं। इनके आउट होने के बाद जयंत यादव आएंगे जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं। जयंत के बाद नंबर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का आता है ये दोनों खिलाड़ी भी इंग्लैंड में दिखा चुके हैं कि वह भी किसी से कम नहीं है। ऐसे में उम्मीद है भारत इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है।

बात पहले दिन की करें तो भारत ने पहले टेस्ट के पहले सत्र में दो विकेट खोकर 109 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा (29) और मंयक अग्रवाल (33) का विकेट गिरा था। दूसरे सत्र में विराट कोहली (45) और हनुमा विहारी आउट हुए। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस सत्र में भारत ने 90 रन बनाए थे। वहीं पहले दिन के आखिरी सत्र में भारत ने ऋषभ पंत और जडेजा की बदौलत 158 रन बनाए। ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए।