नई दिल्ली
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम आज यानि के शनिवार को अपना पांचवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां और अनुभवी भारतीय तेज झूलन गोस्वामी का यह 200वां मैच है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 158 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। इस समय कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। स्मृति मंधाना (10), शेफाली वर्मा (12) और यास्तिका भाटिया (59) रन पवेलियन लौट चुकी है। भाटिया और मिताली के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी हुई। 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 172 रन है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक तीनों विकेट डार्सी ब्राउन के खाते में गए हैं।
डार्सी ब्राउन ने एक बार फिर से भारत का तगड़ा झटका दिया है। ब्रायन ने यास्तिका भाटिया को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। तीनों विकेट अब तक ब्राउन के ही खाते में गई है। भाटिया 83 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी की।
पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद कप्तानी मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने अपने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक शतकीय साझेदारी हो चुकी है। मिताली ने 77 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। कप्तानी मिताली के करियर की यह 63वीं फिफ्टी है। भाटिया ने 77 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। भाटिया के करियर की यह दूसरी फिफ्टी है। 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है।