अफगानिस्तान हारा, भारत एशिया कप से बाहर 

एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। हालांकि भारत को सुपर 4 का अपना अपना अगला मुकाबला गुरुवार को फगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए जरूरी था कि आज अफगानिस्तान जीते। आखिरी ओवर तक ऐसा लग रहा था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी और उसके 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन नसीम शाह ने दो गेंद पर 2 छक्के लगाकर बाजी मार ली।

Exit mobile version