Amazon IPL मीडिया राइट्स की जंग से आउट! मुकेश अंबानी को यूं मिलेगा फायदा

नई दिल्ली
दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति जेफ बेजोस की Amazon इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैचों को स्ट्रीम करने के मीडिया राइट्स की रेस से बाहर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मुकेश अंबानी की रिलायंस, मीडिया राइट्स को हासिल करने की प्रबल दावेदार बन जाएगी।  ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन 7.7 बिलियन डॉलर या करीब 60 हजार करोड़ रुपये की मीडिया राइट्स के लिए छिड़ी जंग से बाहर निकलने के मूड में है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी दिग्गज कंपनी ने पहले ही देश में 6 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। अब आईपीएल के सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए अधिक खर्च करना व्यवसायिक समझ से परे है। हालांकि, अमेजन के प्रतिनिधियों ने आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है।

बहरहाल, अमेजन के बाहर हो जाने से मीडिया राइट्स के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस, डिज्नी और सोनी ग्रुप कार्पोरेशन के बीच टक्कर रहेगी। इसमें भी रिलायंस की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। जो भी कंपनी मीडिया राइट्स को हासिल करती है, वह 140 करोड़ लोगों के देश में एक प्रमुख मीडिया प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकती है।  आपको बता दें कि ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी। वहीं, वर्तमान में भारत में आईपीएल का एकमात्र लाइव स्ट्रीमिंग मंच ‘डिजनी प्लस होस्टार’है। गुजरात और लखनऊ फ्रेंचाइजी को शामिल करने के बाद आईपीएल के मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है।