
नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन कैटिच ने मेगा ऑक्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। द ऑस्ट्रेलियन की खबर के अनुसार जिस तरीके से टीम को चलाया जा रहा था। उससे कैटिच नाखुश थे और मेगा ऑक्शन से पहले जो प्लान बनाए गए थे। उन पर अमल नहीं किया गया। इसके बाद कैचिट ने हैदराबाद का साथ छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस फैसले को बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम के मालिक यह फ्रेंचाइजी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, क्योंकि पिछले एक साल में तीन कोच हैदराबाद का साथ छोड़ चुके हैं।
डेविड वॉर्नर के टीम में नहीं खरीदे जाने से नाराज थे साइमन कैटिच
कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के हैदराबाद टीम में न खरीदे जाने से कैटिच नाराज थे। हैदराबाद ने इस बार नीलामी में वॉर्नर को नहीं खरीदा है। वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
हैदराबाद की टीम पिछले साल आईपीएल के दौरान काफी विवादों में रही थी। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया था और बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था। इस सीजन हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही था।
2021 के बाद इन कोच ने छोड़ा साथ
ट्रेवर बेलिस और ब्रेड हैडिन भी हैदराबाद के कोच का पद छोड़ चुके हैं। 2021 के बाद यह तीसरा मौका है, जब हैदराबाद के किसी कोच ने इस्तीफा दिया है। वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय तक इस टीम के साथ थे, लेकिन वो अब एनसीए के हेड बन चुके हैं। डेविड वार्नर भी अब टीम के साथ नहीं हैं। वार्नर ने साल 2016 में अपने दम पर हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाया था। 2022 में केन विलियमसन टीम की कप्तानी करेंगे।
मेगा ऑक्शन में हैदाराबाद ने मार्को जैन्सन, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।