अंकिता रैना और रुतुजा बेंगलुरु ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे..

भारत की अंकिता रैना और रुतुजा भौसले ने बेंगलुरु में चल रही आईटीएफ महिला ओपन में तीन सेटों तक चले मुकाबले में जीत दर्ज कर एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) स्टेडियम में चौथी वरीयता प्राप्त अंकिता ने बोस्निया एंड हर्जेगोविना की डिया हेरडजल्स को 6-1, 6-7, 7-5 से हराया।रुतुजा भौसले की बात करें तो उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के ईडेन सिल्वा को 3-6, 7-6, 6-4 से हराया।रैना और रुतुजा के बीच अब शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।यह टूर्नामेंट आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर का हिस्सा है।इससे पहले शीर्ष वरीय चेक गणराज्य की ब्रेंडा इंडोनेशिया की मेडिलने को 6-0, 7-5 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

Exit mobile version