अनुष्का ने पति विराट कोहली के लिए लिखा मिस यू नोट

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी हैं। इस समय वह लंदन में शूट कर रही हैं। वहीं, उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली T-20 सीरीज में व्यस्त हैं। इस बीच अनुष्का ने सोशल मीडिया पर मिस यू नोट शेयर किया है। अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दुनिया बहुत ज्यादा एक्साइटेड, मजेदार और खूबसूरत लगती है, जब आप इन जगहों पर हो या इस व्यक्ति के साथ होटल के बायो-बबल में रहो। मिस यू हबी। वहीं विराट कोहली ने कमेंट बॉक्स हार्ट इमोजी रिएक्ट किए हैं। अनुष्का ने अपने पोस्ट में विराट कोहली की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं हर परिस्थिति में हमेशा तुम्हारे साथ हूं।