AUS vs SA: ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव होने पर भी प्‍लेइंग 11 में हुआ शामिल

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मैट रेनशॉ की 2018 के बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई। 26 साल के बल्‍लेबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें प्‍लेइंग 11 में शामिल किया गया। रेनशॉ का रेपिड एंटीजेन टेस्‍ट पॉजिटिव निकला।हालांकि, मैट रेनशॉ को कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बावजूद प्‍लेइंग 11 में जगह मिली है और संभवत: वह छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज पॉजिटिव नतीजे के बावजूद मैच में हिस्‍सा लेना जारी रखेंगे। ध्‍यान दिला दें कि राष्‍ट्रगान के समय रेनशॉ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों से अलग खड़े थे। इसके बाद उन्‍हें डगआउट में भी टीम से दूर बैठे हुए देखा गया। मैट रेनशॉ टीम से दूर रहेंगे और मैच खेलेंगे।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के प्रवक्‍ता ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मैथ्‍यू रेनशॉ सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से कुछ समय पहले असहज महसूस कर रहे थे और उन्‍हें स्‍क्‍वाड से दूर रखा गया है। रेपिड एंटीजेन टेस्‍ट में रेनशॉ का नतीजा पॉजिटिव आया। वो मैच में हिस्‍सा लेना जारी रखेंगे।'कोविड-19 के दौरान बने आईसीसी कानून के मुताबिक अगर खिलाड़ी का नतीजा पॉजिटिव आता है और वो खेलने में सक्षम नहीं है तो स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है। मगर खिलाड़ी अगर खेलने लायक महसूस कर रहा है तो वो खेलना जारी रख सकता है। यही वजह है कि रेनशॉ को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद मैच खेलने की अनुमति मिली है।