नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग चरण का मैच बारिश के कारण रद्द होने से साउथ अफ्रीका अंतिम-4 में पहुंच गई है। उसके 9 अंक हैं और भारत से आखिरी लीग मैच उसे 27 मार्च को खेलना है। वहीं वेस्टइंडीज अब इस मैच में भारत की हार की प्रार्थना करेगी।
दरअसल यह मैच रद्द होने पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को एक-एक अंक मिला। इससे अफ्रीका के छह मैचों में नौ अंक हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। वेस्टइंडीज के लीग चरण के मैच समाप्त हो गए हैं और वह सात मैचों में सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड और भारत एक जैसी स्थिति में हैं क्रमश: चौथे व पांचवे स्थान पर।
कैसे फंसा भारत का पेंच?
दरअसल इंग्लैंड का नेट रन रेट अब भारत से बेहतर हो गया है और उसका आखिरी मुकाबला भी कमजोर बांग्लादेश की टीम से है। लेकिन भारत अब पांचवे स्थान पर है टेबल में और उसका आखिरी मुकाबला मजबूत साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। ऐसे में भारत के लिए हर हाल में जीतना अनिवार्य है। अगर मैच रद्द भी होता है तो भी भारत 7 अंक के साथ पहुंच जाएगा क्योंकि वेस्टइंडीज का नेट रन रेट भारत से कम है।
यानी सिर्फ यही दो रास्ते हैं कि भारतीय टीम अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। इसके अलावा अगर भारत को साउथ अफ्रीका हरा देता है तो मिताली ब्रिगेड का विश्व कप सेमीफाइनल से टिकट कट जाएगा। हालांकि, ऐसा कोई मुश्किल कार्य नहीं है। अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। लेकिन कैरेबियाई टीम भारत की हार की प्रार्थना करेगी।
कुल मिलाकर चार में से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए कंफर्म हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अब अंतिम-4 में पहुंच गई हैं। संभवत: कंगारू टीम ही पहले और प्रोटीज दूसरे स्थान पर रहेंगे। तीसरे व चौथे स्थान के लिए अब वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत के बीच में जंग है। लीग स्टेज के चार मुकाबले शेष हैं जिसमें से 27 मार्च काफी अहम दिन होने वाला है।
27 मार्च रविवार को पहले मैच में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश और दूसरे मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों ही मैच डिसाइडर हैं। अगर बांग्लादेश उलटफेर करती है और भारत साउथ अफ्रीका से हारता है तो दोनों के 6-6 अंक हो जाएंगे। उधर न्यूजीलैंड भी शनिवार को अगर पाकिस्तान को विशाल अंतर से हराती है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। फिर खेल होगा नेट रन रेट का।