18 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी। उसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर इसकी जानकारी दी है।बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नए संविधान संशोधन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद तारीखों का एलान किया है। एजीएम में संविधान संशोधन पर मुहर लगेगी। संविधान में बदलाव कर कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में बदलाव किया जाएगा। एजीएम के दौरान ही महिला आईपीएल को लेकर चर्चा होगी। बोर्ड लंबे समय से इसके आयोजन को लेकर योजना बना रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में पुरुष आईपीएल से पहले हो सकता है। बोर्ड जल्द ही इसके लिए मीडिया राइट्स और टीमों के बिक्री के लिए टेंडर जारी कर सकता है।बीसीसीआई की यह 91वीं एजीएम होगी। उसी दिन यह तय किया जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा। बैठक के दौरान 2022 और 2023 के वार्षिक बजट को लेकर भी इस चर्चा की जाएगी। लोकपाल और आचार-व्यवहार अधिकारी की नियुक्ति होगी। इसके अलावा क्रिकेट कमेटी, स्टेडिंग कमेटी, अंपायर्स कमेटी का गठन होगा।