BCCI Central Contracts 2023: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक का हुआ प्रमोशन…

साल 2022 में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पांड्या एक नई उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। दरअसल इन तीनों बल्लेबाजों को बीसीसीआइ द्वारा जारी 2022-23 सेंट्रल कांट्रैक्ट में प्रमोशन होने जा रहा है। बुधवार को होने वाली बीसीसीआइ के एपेक्स काउंसिल की बैठक में मुहर भी लग जाएगी।पिछले 12 महीनों की बात करें तो तीनो का प्रदर्शन क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार रहा है। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों को ग्रेड सी से ग्रेड बी में अपग्रेड करने की तैयारी है। इसमें से हार्दिक को ग्रेड ए में भी अपग्रेड किया जा सकता है यदि मैनेजमेंट उन्हें स्थायी तौर पर टी20 कप्तान बनाने की तैयारी में है।सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्हें पिछले साल ही कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया था जबकि हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को डिमोट किया गया था। हार्दिक को ग्रेड ए से सी और अय्यर को बी से सी में भेजा गया था।

Exit mobile version