भूषण और गौतम के अर्धशतक, डिजिआना और एपी03 की टीमें जीतीं

भोपाल
गाैतम 98 और भूषण 59 ने 27वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्धशतक जमाए। डिजिआना ने स्वेदश को आठ विकेट से तथा एमपी0 3 ने एनएसटी को छह विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में स्वदेश ने छह विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें भूषण ने 59 के अलावा कप्तान अक्षत शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। अजय ने दो विकेट लिए। शिवांश हरीश और गौतम को एक-एक विकेट मिले। जवाब में डिजिआना ने जरूरी रन 15.2 ओवर में दो विकेट पर बनाल ए। इसमें गौतम ने 44 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली। गौतम मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में एनएसटी ने 16-16 ओवर के मैच में 97 रन बनाए। इसमें दामोदर प्रसाद आर्य ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। जबकि जावेद हमीद ने 15 रनों का योगदान दिया। आर्यन ने चार विकेट लिए। जबकि प्रशांत को तीन सफलता मिली। जवाब में एमपी03.इन नेजरूरी रन चार विकेट पर बना लिए। इसमें देवेश् ने 33 और आर्यन ने 16 रन बनाए। अजय मौर्य को दो विकेट मिले। नीरज और रामेश्वर भार्गव को 1-1 विकेट मिले।

Exit mobile version