स्पेन की एक अदालत ने ब्राजीली स्टार नेमार को 2013 में सांतोस से बार्सिलोना क्लब में ट्रासंफर में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया।ब्राजील की एक कंपनी ने नेमार, उनके पिता के अलावा सांतोस और बार्सिलोना क्लब के पूर्व अध्यक्ष पर ट्रांसफर की असल राशि जानबूझकर छिपाने का आरोप लगाया था।
कंपनी खिलाड़ी से जुड़े अधिकारों की आंशिक हकदार थी।
कोर्ट ने कहा कि यह बात साबित नहीं हो पाई क्या अनुबंध फर्जी तरीके से हुआ या कंपनी को नुकसान पहुंचाने की मंशा के साथ किया गया। कंपनी ने 30 साल के फुटबालर को पांच वर्ष की कैद की सजा दिए जाने की मांग की थी। बाद में उसने पांच वर्ष की जगह ढाई साल की कैद दिए जाने की मांग की।
नेमार फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप में व्यस्त थे। उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की दावेदार मानी जा रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह नेमार का आखिरी वर्ल्ड कप रहा और अब वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि, इसको लेकर उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की है।