कप्तान एरोन फिंच ने वनडे से लिया संन्यास 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वह अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 145 वनडे मैच खेलने वाले एरोन फिंच इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 26 रन निकले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक प्रेस रिलीज के अनुसार फिंच ने कहा कि यह शानदार सफर रहा, जिसमें कई यादें भी बनीं। 

फिंच ने कहा "कुछ शानदार वनडे टीमों का सदस्य बनकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।" इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया। इसके बाद फिंच ने कहा कि यह नए कप्तान को मौका देने का समय है ताकि वह पूरी तैयारी कर सके और अगला विश्व कप जीत सके। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस स्तर पर मेरी मदद की और मेरा समर्थन किया। 

Exit mobile version