नई दिल्ली
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने मिलकर आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के साथ दोनों ने मिलकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। टी20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब इन दोनों के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड मलान की जोड़ी के नाम दर्ज था। बटलर और मलान ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की अटूट साझेदारी निभाई थी। हुड्डा और सैमसन ने एक खास मामले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की भी जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया।
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इस मैच से पहले रोहित और केएल राहुल के नाम दर्ज था। दोनों ने मिलकर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे। अब भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी हुड्डा और सैमसन के नाम दर्ज हो गया है। हुड्डा ने 104 जबकि सैमसन ने 77 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रनों का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना पाई और भारत ने चार रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह से भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दीपक ने पहले मैच में 29 गेंदों पर नॉटआउट 47 रन बनाए थे। इस तरह से उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों अवॉर्ड मिले। भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जड़ने वाले हुड्डा महज चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल ही ऐसा कर पाए हैं।