मैच के बाद कोविड मामलों को लेकर खुलकर बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, बताया कैसा था माहौल

 मुंबई

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के इस मैच के शुरू होने से पहले कोविड-19 मामला सामने आने से काफी अनिश्चितता बनी हुई थी कि यह खेला जाएगा या नहीं। पंत ने अपने तीनों स्पिनरों के प्रदर्शन की तारीफ की जिनकी बदौलत टीम पंजाब किंग्स को 115 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही। साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नॉटआउट 60) और पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की भी तारीफ की, जिनकी मदद से टीम ने 10.3 ओवर में नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की।
 

दिल्ली कैपिटल्स के टिम सिफर्ट को सुबह हुई कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण मैच के होने को लेकर संदेह बना हुआ था। पंत ने मैच के बाद कहा, 'कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था। खिलाड़ी भी संदेह में थे। हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है। लेकिन हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया।'

Exit mobile version