मुंबई में खेलने के बावजूद MI को नहीं मिलेगा होम एडवांटेज, कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन

मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को इस साल ज्यादातर मैच मुंबई में ही खेलने हैं। कोविड काल में आईपीएल 2022 के 50 से ज्यादा मैच मुंबई में ही कराए जाएंगे, जबकि बाकी बचे मैच पुणे में होंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों उनकी टीम को किसी तरह का होम एडवांटेज नहीं होगा। मुंबई इंडियंस को अपने 14 में से 11 मैच मुंबई में ही खेलने हैं।

रोहित ने कहा, 'यह नए खिलाड़ियों वाली एक नई टीम है। 70 से 80 प्रतिशत खिलाड़ी पहली बार मुंबई में खेलने जा रहे हैं। केवल मुझे, सूर्या (सूर्यकुमार यादव), (कीरोन ) पोलार्ड, ईशान (किशन) और (जसप्रीत) बुमराह को यहां खेलने का अनुभव है। तो होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है। हम सभी दो साल बाद मुंबई में खेल रहे हैं। देखा जाए तो पिछले सीजन में अन्य टीमों को यहां खेलने का मौका मिला था और हमें नहीं।'

जयवर्धने  ने रोहित की इस बात का समर्थन करते हुए कहा, 'मुझे याद नहीं कि हमने आखिरी बार मुंबई में कब कोई मैच खेला था, यह शायद 2-2.5 साल या तीन साल पुरानी बात है। कई दूसरी टीमों ने पिछले सीजन में यहां मैच खेले थे। साथ ही कई खिलाड़ी जो पिछले साल हमारे साथ थे वह अब दूसरी टीमों का हिस्सा हैं। तो देखें तो फायदा उनका होने वाला है।'
 

जयवर्धने की माने तो पिच सभी के लिए एक समान होंगी और टीमों को सही तरीके से सभी डिपार्टमेंट में प्रदर्शन करना होगा। जहां मुंबई के तीनों मैदान- वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाय पाटिल स्टेडियम – की पिचों पर लाल मिट्टी का प्रयोग होता है, पुणे के एमसीए स्टेडियम में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। जयवर्धने  ने कहा, 'हमें इसे एक तटस्थ (न्यूट्रल) टूर्नामेंट की तरह देखना होगा। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हम बेस्ट क्रिकेट खेलें और प्लेऑफ में पहुंचे।'