6 मैचों में तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया में पूनम राउत को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली
बीसीसीआई ने 5 जनवरी को ही न्यूजीलैंड में मार्च में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा विश्व कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में पूनम राउत का भी नाम शामिल नहीं है। चयन के कुछ समय बाद ही टीम में जगह नहीं मिलने से पूनम राउत ने चुप्पी तोड़ी है और अपने दिल का दर्द बयां किया। टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से पूनम राउत काफी निराश हैं। दाएं हाथ की ओपन बल्लेबाज ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात कही है। राउत ने ट्वीट में लिखा कि मुझे अनुभवी बल्लेबाजों और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में माना जाता है और मैं विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने पर बेहद निराश हूं। 2021 में मैंने 73.75 के औसत से 295 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। राउत यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुने जाने पर मलाल जरूर है लेकिन इसके बावजूद मैं उन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

साथ ही साथ इस चयन को लेकर फैंस काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। बीसीसीआई की महिला टीम की मुख्य सिलेक्टर नीतू डेविड ने गुरुवार को कहा कि पांच सदस्यीय चयन समिति को 2022 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर बोलने की अनुमति नहीं है। टीम के सिलेक्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बयान दिया। 

नीतू ने यह पूछे जाने पर कि क्या टीम के न्यूजीलैंड जाने से पहले और खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर प्रेस कांफ्रेंस होगी, नीतू ने कहा, 'अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।'  वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होता है। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए टीम के चयन के वक्त बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसका नेतृत्व तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता हेमलता कला ने किया था। मिताली राज और झूलन गोस्वामी का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।  वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम कीवी टीम के खिलाफ 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी।  वर्ल्ड कप में में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच 4 मार्च 2022 को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व और इसका फाइनल 3 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।  
 

Exit mobile version