शिखर धवन से छिनी कप्तानी तो फैंस हुए नाराज, कहा ‘सीनियर खिलाड़ियों का करो सम्मान’

नई दिल्ली
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिटनेस टेस्ट पास करने की जानकारी दी। इसी के साथ बोर्ड ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान भी नियुक्त किया। बीसीसीआई कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुका था और तब कप्तानी की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई थी। मगर राहुल के फिट होते ही धवन से कप्तानी छीनकर उन्हें टीम का उप-कप्तान बना दिया गया।
 
केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी से फैंस खुश तो हैं, मगर साथ ही बीसीसीआई के धवन से कप्तानी छीनने के फैसले से नराज भी हैं। बोर्ड के इस फैसले के बाद फैंस ने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला और कहा कि धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का बीसीसीआई को सम्मान करना चाहिए। बता दें, सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कमान संभाली थी।