मनाली
बर्फ के रेगिस्तान में मैदानी क्षेत्रों के खिलाड़ियों का मनोबल देखते ही बन रहा है। यहां माइनस तापमान पर खिलाड़ियों का उत्साह भारी हो गया है। लेह लद्दाख व स्पीति के ख़िलाडियों के लिए यह तापमान कोई मायने नहीं रखता है लेकिन तेलंगाना, चंडीगढ़ और दिल्ली के खिलाड़ी भी माईनस तापमान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। काजा में रात के समय तापमान माइनस 20 तक पहुंच रहा है, जिससे सब कुछ जाम हो रहा है। दिन में भी तापमान माइनस में रह रहा है। लेकिन राष्ट्रीय आइस हाकी प्रतियोगिता के चलते खिलाड़ियों सहित घाटी के लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से छह टीमें आईटीबीपी लद्दाख, लद्दाख, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली और तेलंगाना के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। माइनस तापमान में भी खिलाड़ियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। हालांकि शुरुआत में हिमाचल और तेलंगाना की टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। लेकिन अगले मैच को लेकर दोनों टीमों में भारी उत्साह बना हुआ है। दिल्ली और चंडीगढ़ की टीम एक-एक मैच जीतकर सबसे आगे चल रही हैं जबकि आइटीबीपी लद्दाख और लेह लद्दाख टीम आज अपना पहला मैच खेल रही है। एडीएम काजा मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों के खाने पीने का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कमरों में तंदूर की विशेष व्यवस्था की गई है। देशभर से आई सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। आयोजकों की ओर से खिलाड़ियों सहित टीमों के सभी सदस्यों को यथासंभव सुविधाएं प्रदान की का रही हैं।
नानवेज, दाल-सब्जी के साथ परोसे जा रहे स्थानीय व्यंजन
राष्ट्रीय महिला आइस हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाडिय़ों को काजा में माइनस तापमान के बीच ठंड से बचाना व सुविधाएं देना किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रशासन ने गर्म क्षेत्र से आने वाले खिलाडिय़ों सहित सभी के लिए रहने व खाने की व्यवस्था लाहुल स्पीति के होम स्टे में की है। खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। इसमें नानवेज, दाल चावल और हरी सब्जियां आदि शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं। कमरों में तंदूर और हीटर लगाए गए हैैं, जिससे गर्माहट रहे। इससे पानी भी नहीं जमता। प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा लद्दाख, दिल्ली, तेलंगाना व चंडीगढ़ की टीमें हिस्सा ले रही हैैं।