पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के हालिया प्रदर्शन पर कहा- हर मैच नहीं जीत सकते, हार चलती रहती है

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बावजूद घबराने की जरूरत नहीं है और इस 'अस्थायी दौर' से टीम जल्दी ही उबर जाएगी। तीनों फॉर्मेट से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के साथ भारतीय टीम को वनडे सीरीज में में 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी। इसके पहले टेस्ट सीरीज में उसे 1-2 से पराजय मिली। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था।  लीजैंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के निदेशक शास्त्री इस समय ओमान के मस्कट में हैं। उन्होंने लीग से इतर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'एक सीरीज हारने के बाद लोग आलोचना करने लगते है। आप हर मैच नहीं जीत सकते। जीत-हार चलती रहती है। अचानक प्रदर्शन कैसे गिर सकता है। पांच साल तक आप दुनिया की नंबर एक टीम रहे। पिछले पांच साल से जीत का अनुपात 65 प्रतिशत रहा है तो चिंता की क्या बात है। विरोधी टीमों को चिंता करनी चाहिए।'

कोहली ने टेस्ट सीरीज में हार के एक दिन बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। शास्त्री ने कहा कि यह व्यक्तिगत निर्णय है और ऐसे फैसलों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह उसका फैसला है। उसके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। हर चीज का एक समय होता है। अतीत में भी कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है। चाहे सचिन तेंदुलकर हों, सुनील गावस्कर या एम एस धोनी और अब विराट कोहली।' बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट के बीच कप्तानी विवाद को लेकर पूर्व कोच ने कहा, 'संवाद महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या बात हुई। मैं उसका हिस्सा नहीं था। दोनों पक्षों से बात किए बिना मैं कुछ नहीं कह सकता। जानकारी के अभाव में मुंह बंद रखना ही अच्छा होता है।'