Gift : रोनाल्डो को पार्टनर जॉर्जिने ने तोहफे में दी ढाई करोड़ की आलीशान कार…

लंदन। पुर्तगाल के 37 साल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स ने उन्हें क्रिसमस पर उन्हें आलीशान कार भेंट की है। इसी महीने मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हुए रोनाल्डो की सऊदी अरब के क्लब अल नासिर से कथित रूप से 1700 करोड़ प्रति साल के करार की बात चल रही है।फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे रोनाल्डो को जॉर्जिना ने लगभग ढाई करोड़ रुपये की खास ब्रांड की कार भेंट की है। पिछले कुछ महीनों से रोनाल्डो के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हेग के साथ उनका मनमुटाव सुर्खियों में रहा। उसके बाद पियर्स मोर्गन के साथ एक इंटरव्यू में अपने क्लब की आलोचना करने के बाद वह फिर मुश्किलों में घिरे और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आपसी सहमति के बाद उनसे अपना करार खत्म कर दिया।पांच बार बेलन डी'ओर पुरस्कार हासिल कर चुके रोनाल्डो उसके बाद विश्वकप में पुर्तगाल की ओर से उतरे और वहां भी उनकी कोच फर्नांडो सांतोस से नहीं बनी। कोच ने उन्हें दो मैचों में दूसरे हाफ में उतारा। पुर्तगाल को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा और पुर्तगाल को विश्वकप दिलाने का रोनाल्डो का सपना एक बार फिर टूट गया। वह नम आंखों से मैदान से विदा हुए थे।

Exit mobile version