नई दिल्ली
बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इस वक्त आलोचनाकर्ताओं के घेरे में। दरअसल, जोहानिसबर्ग टेस्ट में दूसरी पारी में ऋषभ पंत से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी। लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उससे उनके फैंस को काफी निराशा हुई और यही वजह है कि चारों ओर से उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बार फिर ऋषभ पंत की आलोचना की और कहा कि यह खेलने का तरीका नहीं है। बता दें कि सुनील गावस्कर ने पंत की तब आलोचना की जब स्टार पर द बायजू के क्रिकेट लाइव शो में एक प्रशंसक ने सवाल किया कि पुजारा और रहाणे पर सारा ध्यान क्यों है, जबकि पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। इसी सवाल का जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा कि हमने कुछ ऐसा ही सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ देखा था। जब इंग्लैंड भारत आया था, तो पंत जेम्स एंडरसन को मारने की कोशिश कर रहे थे और उसने बहुत अच्छा किया। लेकिन उसके बाद पंत को लगता है कि यह खेलने का एकमात्र तरीका है। गावस्कर ने आगे कहा कि यह खेलने का तरीका नहीं है और मुझे पूरा यकीन है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने उन्हें खूब सुनाया होगा।
बताते चलें कि जोहानिसबर्ग टेस्ट में पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। वो बिना खाता खोले आउट हुए थे। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया। इसके बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिए आलोचना की थी। रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो शून्य पर आउट हुए। कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि पंत को गेंदबाज का सम्मान करना चाहिए था और जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था। लेकिन इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी। क्योंकि उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। कुछ जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। रहाणे और पुजारा ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली। इसलिए आप भी लड़ें। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग भी ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके से निराश दिखे। उन्होंने ट्वीट किया,'ऋषभ पंत ने निराश किया।
बारिश की वजह से मैच बाधित
मैच की बात करें, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते चौथे दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो पाया है। जोहानिसबर्ग में आज और कल दोनों दिन बारिश की आशंका बताई जा रही है। टीम इंडिया को जीत के लिए आठ विकेट लेने हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन और बनाने होंगे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 46 और रैसी वन डर डुसन 11 रन बनाकर मैच के तीसरे दिन नॉटआउट लौटे थे।