दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति ने टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ी फखर जमान के स्थान पर मोहम्मद हारिस को शामिल किये जाने को मंजूरी दी दी है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हारिस को टी20 जमान के प्रतिस्थापन के रूप में नामांकित किया था। किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति की स्वीकृति जरुरी होती है।
इस टूर्नामेंट में फखर घुटने की चोट से जूझ रहे थे और रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद यह बढ़ गई जिसके बाद टीम को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला लेना पड़ा। पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा कि किसी भी घुटने की चोट को पूरी तरह से ठीक होन में समय लगता है। फखर और टीम ने टूर्नामेंट में आने के जोखिमों को समझा था जिसके बाद ही हमने उसे शामिल किया था। उन्होंने कहा, हम वापसी के खतरों को जानते थे। वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी है। खिलाड़ियों के साथ ही मेडिकल स्टाफ और टीम प्रबंधन को इसके बारे में पता था। हमने उसे वापस लाने का फैसला किया। क्रिकेट और किसी भी खेल में हम जोखिम लेते हैं। कभी-कभी वे भुगतान करते हैं, कभी-कभी वे नहीं करते।