आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया की जीत और श्रीलंका की हार ने बढ़ाई भारत की टेंशन

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, इसका फैसला तो बाद में होगा, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट की जीत ने टीम इंडिया की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ टॉप पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया है, वहीं भारत फिलहाल तीसरे पायदान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। दोनों के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में ज्यादा फर्क नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 77.78 हो गए हैं। वहीं भारत के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 58.38 है। भारत को अगल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए अपने मैच तो जीतने ही होंगे, और साथ ही देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक के बाद एक मैच ना जीतें।

यहां देखें लेटेस्ट पॉइंट टेबल का हाल-

टीम PCT P PO W L D NR
ऑस्ट्रेलिया 77.78 84 0 6 0 3 0
दक्षिण अफ्रीका 71.43 60 0 5 2 0 0
भारत 58.33 77 3 6 3 2 0
पाकिस्तान 52.38 44 0 3 2 2 0
वेस्टइंडीज 50 54 2 4 3 2 0
श्रीलंका 47.62 40 0 3 3 1 0
इंग्लैंड 28.89 52 12 7 4 4 0
न्यूजीलैंड 25.93 28 0 2 6 1 0
बांग्लादेश 13.33 16 0 8 1 5 0

PCT: परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स
P: पॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स होगा।