IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास….

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का एक 'महारिकॉर्ड' ध्वस्त कर दिया है. टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए हैं. 

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 689 विकेट्स हो गए हैं. भारत के लिए कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स झटके हैं.

Exit mobile version