Ind vs SA: पहले टी20 के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को तिलक लगाया और फूल माला पहनाए गए। सिर्फ भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी तिरुवनंतपुरम पहुंच गए। तस्वीरों में विराट कोहली, उमेश यादव, केएल राहुल, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है।वहीं, राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, उमेश और सूर्यकुमार फोटो खिंचवाते नजर आए। हालांकि, सभी खिलाड़ियों ने फोटो में मास्क पहने रखा है। एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। तबरेज शम्सी, क्विंटन डिकॉक और मार्को यानसेन एयरपोर्ट पर इंतजार करते नजर आए। एयरपोर्ट से निकलते वक्त सूर्यकुमार ने बस से दर्शकों के साथ सेल्फी भी ली।