
नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिये श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीधे भारत पहुंचेंगे। बायोबबल में रहने की वजह से श्रीलंका की टी20 टीम को सीधे सीरीज के बबल में प्रवेश दिया जायेगा। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में किया जायेगा, जबकि 26 और 27 फरवरी को खेले जाने वाले बचे हुए दो मैच धर्मशाला के मैदान पर खेले जायेंगे।
इसी को ध्यान में रखते हुई भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने शनिवार को ही टी20 सीरीज के लिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। दोनों टीमों को इस सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसके लिये भारतीय चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है, हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आने वाले दिनों में टीम का ऐलान करता नजर आयेगा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जिस टी20 टीम का ऐलान किया है उसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस का नाम शामिल नहीं है। यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गये थे, जिसकी वजह से बोर्ड ने इन्हें घर भेजने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दशुन शनाका को टीम की कमान सौंपी है जबकि चरिथ असलंका को उपकप्तान बनाया।
जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे बाकी के खिलाड़ी भारतीय दौरे का भी हिस्सा बने हैं तो वहीं पर वहिदु हसरंगा, आशियान डेनियल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची थी, जहां पर उसे 4-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान श्रीलंका की टीम ने आखिरी मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की तो वहीं पर सीरीज के दूसरे मैच का फैसला सुपरओवर में आया, जिसे कंगारू टीम ने जीत लिया।
भारत के खिलाफ श्रीलंका की 18 सदस्यीय टी20 टीम: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणातिलाका, कमिल मिशारा, जनिथ लियान्गे, वाहिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, लहिरु कुमार, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्षाना, जेफरी वेंडर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और अशियान डेनियल।