IND W vs WI W: त्रिकोणी सीरीज में लगातार दूसरी जीत के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम…

IND W vs WI W: भारत सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के ईस्ट लंदन में टी20 त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का दावेदार होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित चोटी की खिलाड़ियों के अस्वस्थ होने के बाद बाहर होने के बावजूद भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 

अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि हरमनप्रीत और अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करेंगे या नहीं। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में भारत की ओर से हरमनप्रीत के अलावा शिखा पांडेय रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार नहीं खेली थीं। 

कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना से अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल करने वाली अमनजोत कौर ने 30 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। एक समय टीम ने 69 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, अमनजोत की मदद से भारत ने छह विकेट पर 147 रन बनाए और टीम 27 रन से जीतने में सफल रही।

Exit mobile version