भारत की जीत के साथ एशिया कप से विदाई

भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की बदौलत एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी है। विराट कोहली ने आखिरकार अपना 71वां सैकड़ा जमाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक है। कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय शतक 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है, जबकि उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में आया था। यह फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में आखिरी मैच था, जिसे जीतकर उसने अपने अभियान को समाप्त किया।अफगानिस्तान की टीम कोहली की पारी से उभरी भी नहीं थी कि भुवनेश्वर कुमार ने उनके ऊपरी क्रम को ढेर कर दिया। भुवनेश्वर ने नई गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए एक मेडन सहित चार ओवर डालकर पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर ने हज़रतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और नजीबुल्लाह जादरान को शून्य पर आउट किया, जबकि करीम जन्नत को दो रन पर स्लिप में कैच करवाया।