नई दिल्ली
टीम इंडिया का मैच दुनिया के चाहे किसी भी कोने में हो वहां भारतीय फैंस का जमावड़ा लगना तय होता है। इस समय केएल राहुल की अगुवाई में भारत जिम्बाब्वे में तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है। पहले दो मुकाबलों में आसानी से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शनिवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया और इस दौरान भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खूब सुर्खियां बटोरी। सैमसन ने 39 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज को उनकी परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
मैच के दौरान जब संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय फैंस मैदान के बाहर से संजू-संजू के नारे लगा रहे थे। जब टीम इंडिया जीत से मात्र 1 रन दूर थी तो सैमसन ने फैंस को निराश ना करते हुए छक्के से जीत दिलाई। उन्होंने 26वां ओवर लेकर आए इनोसेंट की चौथी गेंद पर सामने की तरफ छक्का लगाकर मैच खत्म किया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।