नई दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वासुदेवन भास्करन ने कहा है कि अगले साल होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सकती है। भास्करन के अनुसार भारतीय टीम को राष्ट्रमंडल खेल फाइनल की हार से उबरकर आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिये। उन्हें इसके लिए टोक्यो ओलंपिक में अपने अच्छे प्रदर्शन का ध्यान करना चाहिये। भास्करन मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भारत के पास ग्राहम रीड जैसा अच्छा कोच और सहयोगी स्टाफ है। इससे मुझे लगता है कि वे घरेलू धरती पर होने वाले विश्व कप में पदक जीत सकते हैं।’ भास्करन ने कहा कि भारत को विश्व कप में स्पेन के खिलाफ सकारात्मक रुख से शुरुआत करनी चाहिये। गौरतलब है कि विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। भास्करन ने कहा, ‘अगर हम स्पेन के खिलाफ पहला मैच जीत लेते हैं तो पदक के मुकाबले में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।’ भास्करन साल 1973 की उस विश्व कप टीम में भी शामिल थे जिन्होंने उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराया था।