भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच गुरुवार 13 अक्टूबर को पर्थ में दूसरा वार्मअप मैच खेला गया। इस टी20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को झटका लगा है। इससे टीम को सबक लेना होगा कि आने वाले दो वार्मअप मैचों में और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को क्या रणनीति अपनानी होगी।

इस मैच की बात करें तो भारत को केएल राहुल की कप्तानी में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसमें निक हॉबसन की 64 रन की पारी और डार्सी शॉर्ट की 52 रन की पारी शामिल थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में खेले जरूर, लेकिन वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

Exit mobile version