एफआईएच हॉकी प्रो लीग में 28 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड से खेलेगी भारतीय टीम

भुवनेश्वर । एफआईएच हॉकी प्रो लीग में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार हैं। इसके लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां कलिंगा स्टेडियम के जिम में जमकर अभ्यास किया। कप्तान मनप्रीत सिंह की भारतीय टीम ने एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2021-22 में नीदरलैंड और बेल्जियम के बाद तीसरा स्थान हासिल किया था और इस साल वह अपना प्रदर्शन सुधारने के इरादे से जीत के साथ एक मज़बूत शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम अगले हफ्ते होने वाले मैच के लिये शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंची। एफआईएच प्रो लीग 2022-23 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड का मुकाबला करने के बाद भारत दूसरे मैच में 30 अक्टूबर को स्पेन से खेलेगी। 4 नवंबर को भारत का मुकाबला एक बार फिर न्यूज़ीलैंड से होगा, जबकि छह नवंबर को भारत और स्पेन की टक्कर होगी। सभी मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम सात बजे से होंगे।

Exit mobile version