क्रुणाल पंड्या को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा

बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का मेला 12 फरवरी से सज गया है. पहले दिन श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर समेत कई दिग्गजों को खरीदा गया. इसी कड़ी में स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को भी नई टीम मिल गई.

नीलामी के दौरान क्रुणाल पंड्या को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए कीमत चुकाकर खरीद लिया है. क्रुणाल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. बड़ी बात यह रही कि क्रुणाल के भाई हार्दिक पंड्या नई टीम अहमदाबाद टाइटन्स के कप्तान हैं. अहमदाबाद टीम ने क्रुणाल को खरीदने की कोशिश नहीं की.

पिछले सीजन तक हार्दिक और क्रुणाल पंड्या दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेलते दिखाई देते थे. हालांकि अब 2022 सीजन से दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे. कीमत में भी क्रुणाल अपने भाई से काफी पीछे छूट गए है. जहां अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में ड्राफ्ट किया. वहीं, क्रुणाल को 8.25 करोड़ ही मिले. दोनों की कीमत में करीब आधा फर्क है.

क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में अब तक कुल 84 मैच खेले हैं, जिनमें बल्लेबाजी से 22.41 की औसत से 1143 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी जमाई. वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 51 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.37 का रहा है. क्रुणाल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 14 रन देकर 3 विकेट रहा है.

आईपीएल में क्रुणाल पंड्या ने अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है. इस बार वह पहली बार मुंबई के अलावा किसी दूसरी आईपीएल टीम के लिए खेलते दिखेंगे. क्रुणाल पंड्या ने टीम इंडिया के लिए भी 5 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में सिर्फ दो और टी20 में 15 विकेट झटके हैं.