कुलदीप यादव छीन सकते हैं युजवेंद्र चहल की पर्पल कैप, ऑरेंज कैप दौड़ में श्रेयस अय्यर टॉप-5 में

 नई दिल्ली
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 शुरू होने से पहले कुलदीप यादव के इंटरनेशनल करियर पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की है और एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। इतना ही नहीं पर्पल कैप की दौड़ के लिए उनमें और युजवेंद्र चहल के बीच अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

ऑरेंज कैप की दौड़ में डेविड वॉर्नर तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप-5 में पहुंच गए हैं। वॉर्नर ने शुरुआती मैच मिस किए थे, लेकिन इसकी भरपाई वह तेजी से कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। अगर उन्होंने अपने कोटे का चौथा ओवर भी फेंका, होता तो शायद पर्पल कैप की दावेदारी में टॉप पर चहल के साथ पहुंच जाते। इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में कुलदीप पूरी कोशिश में जुटे हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम में वापसी हो जाए।

Exit mobile version