क्रिस्टियानो रोनाल्डो के देश में लियोनल मेसी का धमाका

यूरोप के सबसे बड़े क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैंपियंस लीग में बुधवार को पेरिस सेंट जर्मेन और बेनफिका के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में खेले गए ग्रुप-एच के इस मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिए शानदार गोल किया। मेसी के चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के ही रहने वाले हैं। मेसी ने उनके ही देश में अपने शानदार गोल से सबका दिल जीत लिया।मेसी ने मैच 22वें मिनट में टीम का पहला गोल दागा। वितिन्हा के पास पर गेंद को लेकर मेसी आगे बढें। उन्होंने किलियन एम्बाप्पे की तरफ गेंद को बढ़ा दिया। एम्बाप्पे ने नेमार को पास दिया। नेमार को जगह नहीं मिली तो उन्होंने इसे वापस मेसी की ओर भेज दिया।

इस पर मेसी ने कोई गलती नहीं की और बॉक्स के बाहर से अपने बाएं पैर का जादू दिखाया। उन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया।हाफटाइम से ठीक पहले पीसएजी के डानिलो पेरिएरा से बड़ी गलती हुई। उन्होंने गेंद को अपने ही टीम के गोलपोस्ट में डाल दिया। पीएसजी की बढ़त समाप्त हो गई और स्कोर 1-1 हो गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाईं। मैच बराबरी पर छूटा। मैच ड्रॉ होने के बाद पीएसजी की टीम ग्रुप एच में शीर्ष पर पहुंच गई। उसके तीन मैचों में सात अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज बेनफिका के भी तीन मैच में सात अंक हैं। इटली के क्लब युवेंटस की हालत खराब है। वह तीन मैचों में तीन अंक ही हासिल कर पाया है। युवेंटस तीसरे पायदान पर है।