मर्डेका कप फिर से शुरु करे मलेशिया : एआईएफएफ

कुआलालंपुर । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मलेशियाई फुटबॉल महासंघ से कहा है कि मर्डेका कप को फिर से शुरू किया जाये।इस साल की शुरूआत में एआईएफएफ का अध्यक्ष बनने के बाद से ही चौबे मलेशियाई फुटबॉल महासंघ से इस प्रतियोगिता को फिर से प्रारंभ करने की अपील करते रहे हैं।  भारतीय टीम दो बार इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही है। इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को बेहतर होने में सहायता मिलती है। मलेशिया शुरुआत से ही मर्डेका कप का आयोजन करता रहा है। चौबे ने कहा,‘‘मलेशियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष दातो हाजी हमीदीन बिन हाजी मोहम्मद अमीन ने भी मुझसे कहा है कि टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर काम हो रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इसे अगले साल से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में इसमें भारतीय टीम को सबसे पहले बुलाया जाएगा।

Exit mobile version