मोहम्मद रिजवान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में 34 रनों की पारी खेल भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नंबर 1 का ताज छीन लिया है। मोहम्मद रिजवान अब टी20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव पहले पायदान पर थे। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इस साल 40.05 की औसत से 801 रन निकले हैं।

मोहम्मद रिजवान ने साल 2022 में अभी तक खेले 18 मुकाबलों में 54.73 की शानदार औसत के साथ 821 रन बनाए हैं।इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अभी तक कोई भी खिलाड़ी 800 क्या 700 रन तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 611 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं। बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Exit mobile version