मोहम्मद शमी भारत का सबसे खतरनाक बॉलर, कहा- कोहली, राहुल भी नहीं करना चाहेंगे सामना: गौतम गंभीर

नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 210 रन पर ही सिमट गई थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने विकेट हासिल किए। बुमराह के नेतृत्व में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का 7वां 5 विकेट हॉल भी हासिल किया। उमेश और शमी को दो-दो विकेट मिले। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर बुमराह ने जरूर तोड़ी, लेकिन मोहम्मद शमी के उस स्पैल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जिसमें उन्होंने तेंबा बावुमा और काइल वेरेयन को एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया था। शमी के इस बेहतरीन स्पैल से पूर्व ओपनर गौतम गंभीर काफी प्रभावित हुए। गंभीर ने शमी की तारीफ करते हुए उन्हें इस सीरीज का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बताया है।

गौतम गंभीर ने एक शो में कहा, ''डर से ज्यादा, वह पूरे दिन खरतनाक गेंदबाजी करता दिखता है, इस पारी में और पूरी सीरीज के दौरान। जिस लेंथ पर वह गेंद डालता है, उससे बल्लेबाजों को सवाल पूछता रहता है। किसी भी टॉप के बल्लेबाज से पूछिए। कोई भी उसका सामना नहीं करना चाहेगा। वह स्टंप के काफी नजदीक गेंदबाजी करता है, इस वजह से हमेशा ऑफ स्टंप के आस-पास रहता है और वहां से उसे गति मिलती है और बल्ले का किनारा मिलता है।''गंभीर ने शमी को वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह किसी भी बल्लेबाज को चुनौती देते रहेंगे। मेरे लिए, मोहम्मद शमी बहुत खतरनाक हैं। वह शायद रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं।''