New Year 2023 : सूर्यकुमार यादव ने सिद्दिविनायक मंदिर से की नये साल की शुरुआत..

भारत के T20I स्टार सूर्यकुमार यादव ने नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ की है। 2022 में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले सूर्यकुमार यादव ने साल के पहले दिन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन किया और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।32 वर्षीय सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो डाली, जिसके कैप्शन में लिखा, "सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद ले रहा हूं।" सूर्या श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे। बल्ले से उनका पिछला साल कमाल रहा था और वह टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

इसके ईनाम के तौर पर न केवल वह टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बने बल्कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में उन्हें पहली बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इतना ही नहीं वह आईसीसी के वर्ष के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित होने वाले एकमात्र भारतीय रहे।इससे पहले साल के आखिरी दिन उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी थी जिन्होंने 2022 में उनका तहे दिल से सपोर्ट किया। इतना ही नहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि 2023 का साल पिछले साल की तुलना में और भी बेहतर हो ऐसा वह उम्मीद करते हैं।