बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को ट्राई सीरीज के 5वें मुकाबले में 48 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 14 अक्टूबर को केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम खिताबी भिड़ंत के लिए बाबर आजम की पाकिस्तान का सामना करेगी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 208 रन लगाए थे। डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करते हुए शाकिब अल हसन की बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 160 ही रन बना पाई। शाकिब ने 44 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली।

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर पांच विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें कॉनवे और फिलिप्स का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इन दोनों के अलावा फिन एलेन ने 32 और मार्टिन गुप्टिल ने 34 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एबादोत हुसैन और सैफुद्दीन को इस दौरान 2-2 विकेट मिली।