PAK Vs SA : सिडनी में बारिश के कारण रुका खेल

टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 186 रन बनाने होंगे।बारिश के कारण पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच को फिलहाल रोक दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। वह डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अभी 16 रन पीछे हैं। अगर मैच यहां रुक जाता है तो अफ्रीकी टीम मैच हार जाएगी।दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका आठवें ओवर में लगा। शादाब खान ने पहले कप्तान तेम्बा बावुमा और फिर एडेन मार्करम को आउट कर दिया।बावुमा ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे। उन्होंने 19 गेंद पर 36 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर एडेन मार्करम क्लीन बोल्ड हो गए। मार्करम ने 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने आठ ओवर में चार विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। हेनरिच क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स एक-एक रन बनाकर नाबाद हैं।

Exit mobile version