नई दिल्ली
पाकिस्तान ने बुधवार रात वेस्टइंडीज (Pak vs WI) को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी दी। मेजबान टीम की इस जीत में अहम भूमिका कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने निभाई जिन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा। इस शतकीय पारी के साथ पाकिस्तानी कप्तान ने इतिहास रचने के साथ-साथ भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सालामी बल्लेबाज शे होप के शतक के दम पर 305 रन बनाए थे, इस स्कोर को पाकिस्तान ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
मुलतान में 14 साल बाद इस मुकाबले के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई और कप्तान बाबर आजम ने फैंस का स्वागत अपने शतक के साथ किया। इस पारी के साथ पाक कप्तान ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं, इस आंकड़े को छूने के लिए बाबर ने 13 इनिंग ली और वह वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज यह कारनामा करने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था जिन्होंने बतौर कप्तान 17 पारियों में सबसे तेज 1000 रन ठोके थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर एबी डी विलियर्स (18), केन विलियमसनन (20) और एलिस्टर कुक (21) हैं। इसी के साथ बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाई है। बाबर का वनडे क्रिकेट में यह लगातार तीसरा शतक है। वेस्टइंडीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोके थे। वहीं इससे पहले उन्होंने शतकों की हैट्रिक 2016 में लगाई थी जब कैरेबियन टीम के खिलाफ उन्होंने बैक टू बैक तीन 100 से अधिक रन बनाए थे।