पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 161 रन का लक्ष्य दिया

पाकिस्तान ने 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए हैं। 10 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 89 रन था। पिछले दो ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल आसिफ अली क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है।इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। इस मैच में शान मसूद और हैदर अली ओपनिंग के लिए आए थे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान यह मैच नहीं खेल रहे हैं। शादाब खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हैदर और शान ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई।शान 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हैदर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शादाब 14 रन, इफ्तिखार अहमद 22 रन और खुशदिल शाह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला है।

Exit mobile version